HDFC LIFE INSURANCE KYA HAI HINDI ME
आइए दोस्तों आज हम एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस बीमा के बारे में जानेंगे एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस बीमा क्या होता है| इससे हमें क्या क्या लाभ है क्या हमको यह बीमा करना चाहिए क्या यह लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम में बीमा भुगतान एक सही प्रक्रिया है और इसके लाभ हानि सभी बातों पर चर्चा करेंगे | HDFC Life Term Insurance
Hdfc life insurance |HDFC SAMPORN NIvesh in Hindi
एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस एक बीमा प्रक्रिया है जिसके द्वारा बैंक द्वारा आपके जीवन की सुरक्षा के लिए एक बीमा किया जाता है , मान लो यदि आपके परिवार में कोई भी सदस्य बीमार हो जाता है तो उस कंडीशन में घर की हालत बहुत ज्यादा खराब हो जाती है ऐसे में आपको कोई ना कोई बीमा यदि होगा लाइफ इंश्योरेंस तो बहुत ही अच्छा होता है इसीलिए एचडीएफसी ने एक बीमा पॉलिसी लेकर जिसमें यदि आपकी परिवार की सुरक्षा की गारंटी ली जाती है इसमें आपको एक निश्चित रुपए में पर मंथ या पर ईयर की किस्त बनाई जाती है जिसके आपको भुगतान करना होता है यह अलग-अलग समय सारणी के अनुसार होती है उम्र के हिसाब से यह पॉलिसी आपको दी जाती है वैसे तो हर कोई यह सोचता है कि हम बीमार ना हो हम खुश रहें लेकिन ऐसा सोचने पर भी हमारे साथ ऐसा हो जाता है अचानक कोई एक्सीडेंट हो जाता है या और भी बहुत सारी बीमारियां अचानक से हमको यह हमारे परिवार को हो जाती हैं तो बहुत सारा पैसा खर्च हो जाता है इसीलिए एचडीएफसी बैंक ने यह लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लेकर आए हैं इस पॉलिसी के द्वारा आप अपने पैसे को सुरक्षित रख सकते हैं तथा अपने परिवार को भी सुरक्षित रख सकते हैं जानते हैं इस पॉलिसी और क्या-क्या एज के अनुसार कितना कितना प्रीमियम भुगतान करना पड़ता है|
यह भी पढ़ें
Induslnd Bank Home loan kese le
एचडीएफसी यहां हमको 3 तरह के प्लान देता है लाइफ एंड रिबेल
- Term insurance
- Pension
- Child insurance plan
- Investment plan
Single फैमिली फाइनेंशली प्रोटेक्ट policy रहेगा कि अगर आप अपनी फैमिली के अकेले कमाने वाले हैं तो अपनी एनुअल इनकम से 50 terms insurance का plan ले।
यहां पर मैं यह बताना चाहूंगा कि ना ही मैं कोई एजेंट हूं। ना ही मुझे किसी कंपनी से कमीशन मिलता है। मेरा यह article बनाने का प्रश्न है की पॉलिसी की डिटेल आप खुद समझें और अपने लिए बेस्ट डिसीजन ले।
मैंने एक article और भी likh chuka हhu, जिसमें मैंने डिफरेंट कंपनीज के टर्म इंश्योरेंस प्लान शेयर किया है, जिसमें की है मैक्स लाइफ इंश्योरेंस एलआईसी का प्लान और साथ ही में आईसीआईसीआई का प्लान भी pane भी बताया हूं
Term पॉलिसी की डिटेल पूरी तरीके से पहले मैं आपको बताना चाहूंगा कि इन सम एश्योर्ड के बारे में यह बताता है कि कंपनी के पास जितने भी दिन के लिए policy से रिलेटेड hai, उनमें से कितनों को प्राप्त हुआ है आईआरडीए।
इंडिया की गवर्नमेंट रिपोर्ट के अनुसार , इंश्योरेंस रिलेटेड यह post पब्लिश करती है और सम रिसोर्ट रिपोर्ट के अकॉर्डिंग 2019 का एचडीएफसी लाइफ का क्लेम सेटेलमेंट रेशों 99.04% है, यह काफी अच्छा रेशो है और इन फैक्ट इस मामले में एचडीएफसी लाइफ में पब्लिक कंपनीज को भी काफी टक्कर दी है और इंडस्ट्री 7.64 से काफी बेहतर है |
Read this
इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड कैशबैक ऑफर
TERM INSURANCE
कि आगे बढ़ते हैं और समझते हैं। पॉलिसी के सारे फीचर्स सबसे पहले आता है सम शार्ट शार्ट यानी कि आपका Death अगर आप की पॉलिसी टर्म के दौरान हो जाए। मिनिमम समय शॉर्ट टॉप 1.25 लाख claim le sakte हैं और मैक्सिमम यहां पर कोई लिमिट नहीं है।
इस पॉलिसी को लेने के चार ऑप्शन है।
1.
लाइफ ऑप्शंस यहां पर पॉलिसी होल्डर की डेथ के बाद नॉमिनी को पूरा डेथ बेनिफिट एक ही बार में मिल जाता है।
2. नेक्स्ट है
एक्स्ट्रा लाइक ऑप्शन जहां पर। nomni को डेथ बेनिफिट तो मिलता ही है पर एक एक्स्ट्रा बेनिफिट जिसे हम एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट कहते हैं, वह भी मिलता है पर यह उसी केस में मिलेगा जब पॉलिसी होल्डर की डेट एक्सीडेंट से ho.
बेनिफिट के लिए आपको एडिशनल प्रीमियम देना होगा।
3.नेक्स्ट है
इनकम ऑप्शन यहां पर 10% तो samsort का तुरंत मिल जाएगा और बाकी का 90 परसेंट मंथली इंस्टॉलमेंट में मिलेगा और यह monthly , 15 साल तक कंटिन्यू होगी।
4.चौथा ऑप्शन है।
इनकम प्लस ऑप्शन इस ऑप्शन में हंड्रेड परसेंट samsort तुरंत मिल जाएगा और बाकी में .5% पर्सेंट ऑफ समय शॉट अगले 10 साल तक monthly आउट में मिलता रहेगा। इस ऑप्शन में एक और वेरिएंट भी अवेलेबल है। आप चाहे तो आपका मन कृपया उस पर ईयर के हिसाब से बढ़ता रहेगा। आप अगर यह वाला ऑप्शन चूज करते हैं तो आप का प्रीमियम बाकी ऑप्शन से ज्यादा होगा।
यह भी पढ़ें
अब इसको एक उदाहरण से समझते हैं
जिसकी उम्र है 30 साल उसने एक करोड़ का टर्म इंश्योरेंस प्लान दिया है और इंश्योरेंस प्लान दिया है। life ऑप्शन में उसकी डेथ के बाद उसके नॉमिनी को 1 करोड मिल जाएगा। अब मान लेते हैं। उससे अलग से 20 लाइक का एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट भी लिया है तो एक्स्ट्रा लाइफ ऑप्शन में कुछ के नॉमिनी को बंद करो 2000000 customer ko बेनिफिट टोटल मिल जाएगा। अब बात करते हैं,
इनकम ऑप्शन की तो 1 करोड का 10% यानी 10 lakh तो आप turant मिल जाएगा और बाकी 90% की कौन monthly पर आउट में यानी कि पॉइंट फाइव पर्सेंट (.5%) पर मंथ अगले 15 साल तक मिलता रहेगा। यह अमाउंट होगा। पॉइंट फाइव परसेंट ऑफ वन करोड़ यानी कि पर मंथ इनकम प्लस ऑप्शन में 1 करोड अपफ्रंट तो मिल ही जाएगा और साथ में अगले 10 साल तक पॉइंट फाइव परसेंट ऑफ सम एश्योर्ड यानी कि 50000 पर मंथ मिलता रहे। और अगर आप इसका सेकंड वेरिएंट ले रहे हैं जिसमें 10 परसेंट पर एनम के रेट से आपका समय शॉट बढ़ रहा है तो उस केस में पहले साल में ₹50000 पर मंथ मिलेगा और अगले साल हो जाएगा। 55000 और उसके अगले साल यह हो जाएगा। 16 पर मंथ मिलता रहेगा
चलिए आगे बढ़ते हैं और समझते हैं पॉलिसी की बाकी फीचर्स और कंडीशन पर उससे पहले मैं आपको यह बताना चाहूंगा क्योंकि यह एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है। अगर मान लो उदाहरण के लिए
राम पॉलिसी पीरियड सरवाइव कर जाता है तो उसे कोई बेनिफिट नहीं मिलेगा और साथ ही में यहां पर कोई मैच्योरिटी बेनिफिट भी नहीं है। अब बात करते हैं;
एलिजिबिलिटी एज की मिनिमम
पॉलिसी लेने की उम्र 18th हो सकती है। एटीन इयर्स और मैक्सिमम एंट्री एज 65 ईयर्स मैक्सिमम मैच्योरिटी एज हो सकती है। 5 इयर्स नहीं तब बात करते हैं।
Hdfc पॉलिसी टर्म ध्यान दें।
जरूरी है nomni को डेथ बेनिफिट तभी मिलेगा जब पॉलिसी होल्डर की death पॉलिसी टर्म के दौरान हो। 1 year मिनिमम पॉलिसी टर्म हो सकता है। 5 इयर्स लाइक ऑप्शन और एक्स्ट्रा लाइफ ऑप्शन के लिए और यह मिनिमम 10 ईयर से बाकी ऑप्शंस के लिए क्योंकि मैक्सिमम मैच्योरिटी एज 5 ईयर्स तक के लिए तो आपकी जो मैक्सिमम पॉलिसी टर्म हो गया। 15 ईयर्स – एंड 18 साल की उम्र में पॉलिसी लेते हैं और 15- 20 तक की पॉलिसी लेते हैं तो आपका मैक्सिमम कम हो गया। 85 – 18 यानी कि 67 इयर्स पर अगर
आप इनकम इनकम प्लस ऑप्शन लेते हैं
तो मैक्सिमम पॉलिसी टर्म रहेगा। सिर्फ आज single police प्रोग्राम पर le रहा है। इनकम ऑप्शन लेते हैं एटीएस की एज में तो आप की पॉलिसी सिर्फ 50 ईयर के लिए ही हो सकती है। payment सब समझते हैं प्रीमियम पेमेंट ऑप्शन पहला है। रेगुलर पर यानी कि जब तक कि आप की पॉलिसी चलती रहेगी आप को रेगुलर पेमेंट करते रहना होगा।
दूसरा है लिमिटेड! आप यहां fix payment choose कर सकते हैं। 5 इयर्स 10 इयर्स। ya :pher 20 year तक का प्लान और उसके बाद आपको कोई भी एडिशनल प्रीमियम नहीं देना होगा।
तीसरा ऑप्शन single per month आप लम सम एक ही बार में प्रीमियम दे दीजिए और लाइक सॉन्ग आपको कुछ और पर आउट नहीं करना होगा। आप समझते हैं प्रीमियम पेमेंट फ्रीक्वेंसी को सिंगल में तो सिंगल ही रहेगा क्योंकि आपको एक ही बार पर आउट करना है।
पर आप रेगुलर पे या फिर लिमिटेड पर यूज कर रहे हैं तो आपके पास चार ऑप्शन है। आप चाहे तो मंत्री पर कर सकते हैं। क्वार्टर le सकते हैं।
हाफ इयरली या फिर एनुअली पर यहां पर ध्यान देने की बात है कि अगर आप फैमिली के अलावा कोई और ऑप्शन यूज करते हैं तो आपको एक एडिशनल प्रीमियम देना होगा, जिसे हम कन्वर्जन फैक्टर कहते हैं। हाफ इयरली में यह फैक्टर होगा।
.5 एक क्वार्टर ली में .2% से और मंथली में .875 % आएगा एग्जांपल से समझते हैं।
एनुअल प्रीमियम फीचर यूज करते हैं,
। लास्ट annual options का अगर आप यूज करते हैं तो इसी टाइम के दौरान भी आप अपना समय शार्ट बढ़ा सकते हैं। पर यह ऑप्शन सिर्फ तीन सिचुएशंस में अवेलेबल होता है।
पहला मैरिज इस केस में अपना एक्शन और अपना समय शॉट कैसे बढ़ा सकते हैं, पर इसकी अप्पर लिमिट है। 50 lakh यानी लाख से ज्यादा नहीं बढ़ा सकते हैं। फिर सेकंड के से बर्थ ऑफ फर्स्ट चाइल्ड उस केस में आप 25 परसेंट से बढ़ा सकते हैं। पर यहां लिमिट है। मैक्सिमम बढ़ाने की 25 लाख
। बर्थ ऑफ सेकंड चाइल्ड में भी यह time लिमिट्स है। पर अगर आप भी policy का यूज करते हैं तो क्योंकि आपका समय शार्ट बढ़ रहा है तो उस हिसाब से बा। नियम स्पीड जाएंगे और फ्यूचर में आपके पास ही ऑप्शन होगा कि आप अपना ओरिजिनल समय शर्ट वापस रिस्टोर करने का परी ऑप्शन अवेलेबल होगा। 45 years की एज के बाद प्रिंट आगे बढ़ते हैं और समझते हैं ग्रेस पीरियड अगर आप अपना प्रीमियम टाइम पर नहीं देते हैं तो आपको एक ग्रेस पीरियड मिलेगा। अगर आपका पेमेंट क्वार्टर ली मंथली या फिर हाफ इयरली है तो यह ग्रेस पीरियड होगा। देश का और अगर आपका पेमेंट मंथली है तो यह ग्रेस पीरियड होगा। 15 देश का प्रिंट सब बात करते हैं। सरेंडर वैल्यू कि अगर आपको लगता है कि आप पॉलिसी डिस्कंटीन्यू करना चाहते हैं तो
HDfC क्या आपको कोई बेनिफिट मिलेगा?
ऑप्शन सिर्फ आपके पास सिंगल पर और लिमिटेड पर में है। सिंगल पर में तो यह ऑप्शन तुरंत एक्टिवेट हो जाता है। पर लिमिटेड पेमेंट 2 साल के बाद पर मैं यहां पर आपको बताना चाहूंगा। सरेंडर भैया काफी कम होगा। इसीलिए आप जब भी पॉलिसी ले तो सोच समझ कर अपना डिसीजन ले दुनिया बहुत बड़ी है। को समझ कर अपना डिसीजन ले प्रिंस यहां पर मैं पॉलिसी की दो राइडर्स के बारे में भी बताना चाहूंगा। पहला राइडर है। एचडीएफसी लाइफ इनकम बेनिफिट ऑन एक्सीडेंट एंड डिसेबिलिटी राइडर ऑप्शन को लिया है और पॉलिसी होल्डर की परमानेंट डिसेबिलिटी हो जाती है।
HDFC LIFE INSURANCE टैक्स बेनिफिट
कि आप जो भी टर्म इंश्योरेंस लेते हैं, उसका जो भी प्रिंसिपल है, वह एक्शन एटीसी में एग्जाम होता है। पर यहां पर सेक्शन 80c की लिमिट है। 1.5 लाख और शादी में जो भी डेथ बेनिफिट मिल रहा है उस पर एग्जामिनेशन 10 के अंडर में फ्रेंड्स कोई भी पॉलिसी लेने से पहले जरूरी है। उसके कुछ एक्सट्रूजन समझना। समझते हैं इस पॉलिसी के कुछ एक्सक्लूशंस पहला है। सुसाइड पॉलिसी लेने के 12 मंथ के अंडर में अगर पॉलिसीहोल्डर सुसाइड करता है तो उसे कोई भी तेज बेनिफिट नहीं मिलेगा और जो भी नियम क्या है, उसका एक परसेंट वापस कर दिया जाएगा। अगला एक्सक्लूजन एप्लीकेबल है सिर्फ उस केस में जहां पर एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट का अलग से कम आशीर्वाद है और यह एडिशनल एक्सीडेंट बेनिफिट नहीं मिलेगा। अगर एक्सीडेंट हुआ है एल्कोहल या किसी ड्रग अभी उसकी वजह से या फिर किसी क्रिमिनल एक्टिविटी की वजह से और साथी में एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट नहीं मिलेगा।
अगर तहत होती है 180 डेज आफ्टर थे। एक्सीडेंट फ्रेंड्स यह पॉलिसी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही अवेलेबल है। पर मैसेजेस करूंगा। ऑनलाइन क्योंकि ऑनलाइन में कुछ डिस्काउंट सॉप बेनिफिट्स भी है। आप अपना प्रीमियम खुद वेबसाइट पर जाकर कैलकुलेट कर सकते हैं। प्रिंस उम्मीद करते हैं
Hdfc लाइफ इंश्योरेंस की योग्यता ( Eligibility of HDFC LIFE INSURANCE)
यह भी पढ़ें
NPS KYA HAI एनपीएस अकाउंट क्यों करवाना चाहिए
HDFC Life Insurance ki yogyata se आपकी कोई पढ़ाई लिखाई से मतलब नहीं है सिर्फ इसमें आपकी उम्र के अनुसार आप को कोई बीमारी तो नहीं है, उसके हिसाब से आपकी kisht पर ईयर की या पर months की किस्त बनाई जाती है जो आपको भुगतान करना होता है, नीचे आपका चार्ट दिया जा रहा है|
इसको आप ध्यान से पढ़ लीजिए
एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी डिटेल
Ismein aayu ke anusar aapki अलग-अलग kist Di Gai Hain Jo ki aap monthly bhi pay kar sakte hain prayer ki bhi Kendra per kar sakte hain मान लीजिए आप ने इस में से कोई एक पॉलिसी के अंतर्गत आते हैं अब आपको इसकी किस्त भुगतान कैसे करनी होगी
एचडीएफसी लाइफ प्रीमियम भुगतान
एचडीएफसी प्रेम भुगतान के लिए आप hdfc.com पर जा सकते हैं वहां से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं तथा आप इसका एप्लीकेशन प्ले स्टोर से डाउनलोड करके वहां से लॉगिन करके भी आप अपना प्रेम भुगतान कर सकते हैं तथा बैंक द्वारा नजदीकी बैंक में जाकर भी आप भुगतान कर सकते हैं|
HDFC LIFE POLICY KU LENI CHAYE
नमस्ते और एचडीएफसी लाइफ प्रेजेंट्स लाइफ सेशंस में आपका स्वागत है, जिसमें अस्सी की भागीदारी है। जैसे ही हम जून के बीसवें दिन राष्ट्रीय बीमा जागरूकता दिवस के करीब पहुंच रहे हैं, हम जीवन बीमा के बारे में एक वित्तीय निवेश और सुरक्षा जाल के रूप में बात करने जा रहे हैं, साथ ही कुछ सामान्य प्रश्नों को संबोधित करने जा रहे हैं
–क्या आपने एक अधिक सूचित निर्णय लिया है life insurance lenye ka
हम इस विषय के आसपास के मिथकों को भी खत्म करने जा रहे हैं और जीवन बीमा की आवश्यकता और निवेश करने के सही समय में गहराई से गोता लगाकर आगे की राह पर चर्चा कर रहे हैं। मैं वास्तव में बहुत उत्साहित हूं क्योंकि आज हम अपने सम्मानित वक्ताओं, श्री फंक के साथ डोम बीमा के बारे में बात करने जा रहे हैं। अच्छी बात है।
उस समूह की एचडीएफसी लाइफ और मिस सैंटोस सॉकर के साथ वितरण रणनीति और गठजोड़ था जो पॉलिसी विचित्र पर मुख्य व्यवसाय अधिकारी जीवन बीमा वर्टिकल के बारे में था। शुरू करने के लिए, हमने देखा है कि पिछले कुछ वर्षों में जागरूकता आई है, जिसने आपकी सुरक्षा गूंगा लाइनों के लिए ऊंचाई और मांग की है और आपकी सुरक्षा के लिए भी।
इस प्रवृत्ति ने और भी मजबूती प्रदान की है कि पिछले वर्ष में, जीवन बीमा लोगों के लिए एक व्यापक और विश्वसनीय वित्तीय सुरक्षा समाधान बनने के लिए सिर्फ एक टैक्सी से विकसित हुआ है।
तो उस के साथ, अगर मैं पहले पूछ सकता था, निक, क्या आप बस समझना चाहते हैं, यह देखते हुए कि आप एक विशेषज्ञ हैं जब बीमा की बात आती है और विशेष रूप से डोम बीमा के बारे में मुझे लगता है कि पिछले कुछ वर्षों में उपभोक्ता व्यवहार बदल गया है हाल के कारण
–स्वास्थ्य आपात स्थिति नीचे उन्नीस यूएस से जुड़ी
उपभोक्ताओं के लिए बीमा के मूल्य को बहुत स्पष्ट कर दिया है, इसलिए हमने पिछले दो वर्षों के दौरान बहुत अधिक मांग देखी है। चौंकाने वाली बात यह है कि बीमा की पहुंच हमें बहुत कम एक से दो तक पेश करती है, और बकरी के बिस्तर के रूप में वैश्विक औसत है
सिर्फ तीन एक तीन, हम अभी भी बहुत कम हैं, इसलिए मुझे लगता है कि कार्रवाई में अनुवाद करने के लिए बहुत सारी मांगें हुई हैं।
ओह, दूसरी बात यह है कि लोग जानते और समझते हैं कि आपको अनिश्चितताओं के लिए तैयार रहना होगा। आपको सही समय पर योजना बनानी होगी और बीमा खरीदना होगा।
आपको निवेश करना है और आपको ऐसा करने की ज़रूरत नहीं है या समय का पुनरावर्तक, जब आप पर अनिश्चितताएं हैं तो आप इन चीजों की योजना नहीं बना सकते हैं, इसलिए मुझे जीवन बीमा नहीं मिला, जो कि कुछ ऐसा है जो मुझे होना चाहिए किया हुआ।
आप जानते हैं, आपकी भविष्यवाणी गूंगा बीमा, जो एक बहुत ही बुनियादी बम है और जोर्डन एक ऐसी चीज है जिसे किसी को हमेशा कुछ समय के लिए उन बचत और बचत के साथ रखना चाहिए क्योंकि मैं आपको यहां लाना चाहता हूं क्योंकि आर्थिक रूप से सुरक्षित होने का मतलब नहीं है इसका मतलब है कि मेरे वित्त सुरक्षित हैं; इसका मतलब मेरा पूरा पारिस्थितिकी तंत्र भी है; इसका मतलब है मेरी सारी स्वतंत्रता प्रत्येक
और उनमें से हर एक को आर्थिक रूप से भी सुरक्षित होना चाहिए। इसलिए मैं चाहता हूं कि आप थोड़ा विस्तार से बताएं कि वर्तमान परिदृश्य में इस वित्तीय सुरक्षा का वास्तव में क्या अर्थ है। मुझे लगता है कि मैं आपको यहाँ पहले से ही इस बीच दिखाऊंगा
-वित्तीय यह अच्छा है या इसका मतलब यह नहीं है कि मैं वास्तव में अपना जीवन जीने जा रहा हूं। तुम मेरे परिवार के लिए चारों ओर देखो। आप उनके जीवन को क्रमबद्ध तरीके से जानते हैं। किसी को भी कुछ भी हो सकता है। मूल रूप से समय के लिए पैदा हुआ था। हम सभी ने महामारी के दौरान कई परिवारों के साथ बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों को देखा।
अगर मैं हार जाता हूं तो मैं अपने वित्तीय मामलों की योजना बना रहा हूं
यहां तक कि अगर मेरा परिवार एक अल्सर वित्तीय जीवन की स्थिति में है, तो वे लंबी अवधि के आधार पर अपनी उम्मीदों और हताश मुद्दों के मामले में उतर सकते हैं, और यही जीवन बीमा का नियम है। कोई भी उत्पाद श्रेणी करके आएं, अमीर होकर थोड़ा बूढ़ा हो जाएं।
कमाने वाले सदस्यों के बजाय अपनी जरूरतों से, मेरा मानना है कि वित्तीय गणतंत्र के संदर्भ में हम सभी को अपने परिवार के लिए जाने की जरूरत है।
Hdfc bank और एचडीएफसी लाइफ में अंतर है|
HDFC LIFE SUPER INCOME PLANE
एचडीएफसी बैंक भारत के निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक है जो कि आपको बहुत सारे ऑप्शन अर्थात प्रोडक्ट प्रदान करता है उसी में से ही आपका लाइव इंश्योरेंस एक एचडीएफसी बैंक का एक प्रोडक्ट है जो कि जीवन की सुरक्षा की गारंटी देता है|
एचडीएफसी लाइफ सुपर इनकम प्लान यह निश्चित समय के लिए होता है जैसे कि आपको 10 साल तक सिंगल पर अर्थात मंत्री पर के द्वारा एक निश्चित अमाउंट का भुगतान करना होता है उसके बाद निश्चित सालों के लिए आपको इनकम अर्थात मंथली पैसा दिया जाता है इस प्लान को और ज्यादा बारीकी से समझने के लिए आप इस चार्ट को द्वारा भी समझ सकते हैं,
ऊपर दिए गए प्लान में पहला प्लान है 8 साल के लिए आपको निश्चित पैसा जमा करना होगा और 8 साल के बाद आपको निश्चित अमाउंट मिलेगी यह पॉलिसी 16 साल के लिए होगी इसी प्रकार आप की दूसरी पॉलिसी है इसी प्रकार आप की टेकरी पॉलिसी है|
HDFC LIFE SUPER प्लान पर लोनHDFC Life Term Insurance
साधारणतया लाइफ इंश्योरेंस प्लान पर loan ka pravdhan Nahin Hota Hai लेकिन आपको एचडीएफसी लोन लेने का प्रावधान भी देता है जिसमें आप एचडीएफसी लाइफ सुपर प्लान पर लोन ले सकते हैं जैसे अचानक हुई आपको पैसे की जरूरत पड़ जाए तो आप टोटल अमाउंट का 80 परसेंट लोन ले सकते हैं जिसमें आपका ब्याज दर 10 पॉइंट कुछ रहेगा
यदि किसी व्यक्ति की उम्र 45 साल है और वह सुपर इनकम प्लान को खरीदना है तो वह मान लीजिए वह 60 साल की उम्र तक वह 10000000 रुपए बीमा पॉलिसी में जमा कर देता है वह किसी कारण उसकी 60 साल की उम्र में मृत्यु हो जाती है तो इस पॉलिसी के अनुसार usko उसमें 9520000 एचडीएफसी बैंक द्वारा पे किए जाएंगे इसकी कुछ टर्म एंड कंडीशन है आप इस चार्ट के द्वारा समझ सकते हैं|
Hdfc life Policy statusHDFC Life Term Insurance
एचडीएफसी लाइफ पॉलिसी स्टेटस चेक करने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा यहां आपको नीचे एक लिंक दिया जा रहा है इस पर आप क्लिक करके अपना एचडीएफसी लाइफ पॉलिसी स्टेटस चेक कर सकते हैं|
HDFC in critical bimariyon ko cover karta hai
हृदय रोग की बीमारी, किडनी फेलियर, लीवर फेलियर ,कैंसर ,डेफ्नेस, ब्लाइंडनेस, ब्लड कैंसर, ब्रेन हेमरेज यहां कुछ बीमारियां दी गई हैं अन्य बीमारियों को आप इस चार्ट में देख सकते हैं|
यह भी पढ़ें
NPS account per loan Kaise len
एचडीएफसी बैंक द्वारा यहां पर कुल मिलाकर 36 बीमारियों को इंक्लूड किया गया है जिस पर आपको लाइफ इंश्योरेंस का बेनिफिट मिलेगा|
निष्कर्ष
दोस्तों मैंने इसमें आपको एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के बारे में मोटा माटी बताया है यदि आपको कुछ थोड़ा बहुत समझ में आया हो तो जरूर बताइएगा यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो प्रश्न कीजिएगा मैं कमेंट करके जरूर बताऊंगा और यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने अन्य दोस्तों को शेयर कीजिएगा